नाहन:अब शिक्षक नही लिखेंगे टीचर डायरी, स्कूलों में मोबाइल प्रयोग से प्रतिबंध भी हटाया.. सचिव शिक्षा ने जारी किए आदेश...

नाहन:अब शिक्षक नही लिखेंगे टीचर डायरी, स्कूलों में मोबाइल प्रयोग से प्रतिबंध भी हटाया.. सचिव शिक्षा ने जारी किए आदेश...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 दिसम्बर : 

सुबे के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों  को राज्य सरकार ने बडी राहत देते हुए रोजाना टीचर्स डायरी लिखने के पूर्व में जारी आदेश वापस ले लिए है। इस इसी कड़ी में सरकार ने शिक्षकों के स्कूल परिसर में मोबाइल फोन प्रयोग करने पर लगाए गए प्रतिबंध भी समाप्त कर दिया है। लेकिन छात्रों पर स्कुल में मोबाइल के प्रयोग पर कड़ा प्रतिबंध जारी रहेगा ।

 इस बाबत सरकार के सचिव शिक्षा ने आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार के इस फ़ैसले से सूबे के हजारों शिक्षकों को राहत मिलेगी। आदेशों में शिक्षकों स्कूलों में मोबाइल प्रयोग के शैक्षणिक कार्यो के लिए छूट दी गई है ।

लेकिन सोशल मीडिया के लिए रील बनाना, फ़ोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध रहेगा। स्कूलों में शिक्षकों के मोबाइल प्रयोग पर सरकार आदेश लंबे अरसे से बेमतलब के नजर आ रहे थे। एक तरफ अधिकांश कामकाज एप के जरिए कराया जा रहा था तो दुसरी तरफ मोबाइल प्रयोग के प्रतिबंध के आदेश विरोधाभाषी थे।

उधर स्कूलों में बदले शैक्षणिक परिवेश में सालों से टीचर्स डायरी लिख़ना आप्रसंगिक माना जा रहा था। आखिरकार सरकार अब सरकार को इसकाएहसास हुआ और तब जा कर फरमान जारी किए गए । 

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ राज्य चेयरमैन सुरेन्द्र पुंडीर ने कहा कि सरकार का फैसला सही है । बदलते परिवेश एवं तकनीकी विकास के साथ शिक्षक डायरी को  शिक्षकों के ऊपर अनावश्यक बोझ मानते हुए शिक्षा सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी की है।

शिक्षकों को शैक्षणिक के लिए मोबाइल प्रयोग की छूट एक सही निर्णय लिया गया है। प्रवक्ता संघ लंबे समय से इस विषय को शिक्षा सचिव एवं शिक्षा निदेशक के ध्यान में लाते रहे है। शिक्षा सचिव राकेश कंवर एवं शिक्षा मंत्री का आभार जताया है।