बजट में भोरंज को मिली विशेष तवज्जो: सुरेश कुमार

सुरेश कुमार ने बताया कि भोरंज की नवगठित नगर पंचायत के लिए बजट में 50 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। इससे नई नगर पंचायत के संचालन में सुविधा होगी तथा भोरंज कस्बे का सुनियोजित विकास सुनिश्चित होगा। विधायक ने बताया कि भोरंज के नागरिक अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट और डायलिसिस सुविधा आरंभ करने की घोषणा भी बजट में की गई है। इससे क्षेत्रवासियों को उनके घर के पास ही आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सुरेश कुमार ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज को राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का दर्जा देने का जिक्र भी मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में किया है। इससे क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए बेहतरीन इनफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा।
सुरेश कुमार ने कहा कि हिमाचल के बजट में पहली बार भोरंज विधानसभा क्षेत्र को विशेष तवज्जो दी गई है। उन्होंने इसके लिए अपनी ओर से और सभी भोरंजवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में इन बड़ी घोषणाओं से भोरंज विधानसभा क्षेत्र निःसंदेह एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर होगा।