अक्स न्यूज लाइन शिमला 17 मार्च :
भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का बजट केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला बजट है। पूरे बजट में केवल मुख्यमंत्री ने आर्थिक बदहाली का रोना रोया, इसके बजाय कुछ नहीं किया। रिवेन्यू डिफिसिट ग्रांट की कहानी पड़ी ,पर हम मुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि इससे पूर्व आप भी विधायक थे आपको भी पता था कि यह ग्रैंड धीरे-धीरे कम होनी ही थी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब सत्ता में आए तो आत्मनिर्भर हिमाचल का राग गया, पर पूरे बजट में अगर 600 करोड रुपए की आमदनी बड़ी तो केवल मात्र वैट कलेक्शन के कारण बड़ी, पर हम पूछना चाहते हैं कि वैट लगता किस चीज पर है केवल मात्र डीजल पर, मुख्यमंत्री जी ने इस टैक्स को बढ़ाया और उसके बाद 600 करोड़ की आमदनी बढ़ाई। डीजल पर टैक्स बढ़ाने का मतलब है महंगाई का बढ़ना और महंगाई को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने बजट में कुछ नहीं किया। केवल महंगाई का तूफ जनता को दिया।