सुजानपुर का ऐतिहासिक मैदान अनदेखी का हुआ शिकार..

सुजानपुर का ऐतिहासिक मैदान अनदेखी का हुआ शिकार..

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 5 फरवरी : 
ऐतिहासिक सुजानपुर मैदान की हालत दयनीय बनी हुई है चारों तरफ गंदगी के ढेर ही ढेर लगे है, गढ़ों के अंबार है। वहीं चिल्ड्रन पार्क  मे लगा फबारा भी अभी तक नहीं  चलाया गया है जब पार्क की सजावट के लिए उसे बनवाया गया है  लगातार चलाना चाहिए न कि सिर्फ सोपीस के लिए लगाया गया है । बी जे वाई एम के अध्यक्ष ने कमेटी को आड़े हाथों लेते हुआ कहा कि इस ऐतिहासिक चौगान से लाखों रुपए कमाए जाते है लेकिन इसकी देख रेख लेकिन नाममात्र होती  , सफाई तक नहीं करवाई जाती, गंदगी के अंबार लगे हैं, ना ही चौगान के बाहर कि लाइट को इस्तेमाल मे लाया जाता हैँ उन्हें सिर्फ होली समय मे ही इस्तेमाल मे लाया जाता उसके बाद  बो सिर्फ सोपिस का कार्य करती हैँ उनका उपयोग नहीं किया जाता,राष्ट स्तरीय होली महोत्सव आने वाला है और ये मैदान अपनी बदहाली के आंसु बहा रहा है। उपाध्यक्ष ने कहा है कि कई बार कमेटी को इस बारे अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अभी तक उनके कानों तक जू नहीं रेंगी है। उन्होंने फिर एक बार कमेटी से आग्रह किया है कि मैदान के अंदर कूड़ा डालने के लिए आकर्षित कूड़ेदान लगने चाहिए । उन्होंने आग्रह किया है कि  साफ सफाई का ध्यान रखा जाए। आपको बता दें कि मैदान में कुत्तों और पशुओं का अड्डा  बना दिखता है। इस पर कमेटी को नकेल कसनी चाहिए , और इस मैदान को सुन्दर बनाना चाहिए, ताकि हर कोई इस मैदान का नजारा देख कर खुश हो।