सुखाहार मध्यम सिंचाई तथा फिन्ना सिंह सिंचाई योजना को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश: केवल सिंह पठानिया
अक्स न्यूज लाइन काँगड़ा 27 दिसंबर :
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी योजनाओं का डाटा तैयार कर शीघ्र पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर इस योजना का सयमबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ-साथ उन्होंने कांगड़ा के नूरपुर स्थित फिन्ना सिंह सिंचाई योजना पर भी शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्ष, 2011 में 204 करोड़ रुपये की प्रारम्भिक राशि से शुरू की गई इस योजना की अनुमानित लागत अब बढ़कर 646 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस परियोजना को मार्च, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि योजना का लगभग 52 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब बांध के निर्माण पर ध्यान केन्द्रित कर कार्य करना सुनिश्चित किया जाए। इस परियोजना से नूरपुर और आसपास के 60 गांव लाभान्वित होंगे और 4025 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। बैठक में विधायक विनोद कुमार, जेआर कटवाल, सुदर्शन बबलू और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।




