सी-विजिल एप कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें : ओम कांत ठाकुर

सी-विजिल एप  कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें : ओम कांत ठाकुर

अक्स न्यूज लाइन मंडी, 18 मार्च : 

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर ने बताया कि मंडी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उचित कार्यान्वयन के लिए आदर्श आचार संहिता टीम और फ्लाइंग स्क्वॉड को सक्रिय कर दिया गया है। इसके साथ ही सी-विजिल एप  के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की चौबीस घंटे निगरानी के लिए एक आईटी सेल की स्थापना की गई है। इस एप पर कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करवा सकता है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र मंडी के सभी नागरिकों से लोकसभा आम चुनाव के सुचारू एवं सफल संचालन में अपना पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करने की अपील भी की।

  सदर मंडी विधानसभा के नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी लोकसभा चुनावों के सुचारू और निष्पक्ष संचालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का प्रभावी कार्यान्वयन करें। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के 48 घंटों के अंदर सभी सरकारी और सार्वजनिक स्थानों से प्रचार सामग्री को हटा दिया गया है और 72 घंटों के अंदर सभी निजी भवनों में लगी प्रचार सामग्री को हटाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने नोडल अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।