सीमावर्ती क्षेत्रों में 208 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया...... जबकि 155 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य जारी
अक्स न्यूज लाइन -- धर्मशाला, 1 अप्रैल 2023
केन्द्रीय गृह राज्य मन्त्री श्री निशीथ प्रामाणिक ने सांसद प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार को राज्य सभा में बताया की भारत चीन सीमा के 0 -10 किलोमीटर के क्षेत्र में 198 गांव बसे हैं / उन्होंने बताया की बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के सीमाबर्ती क्षेत्रों में बिभिन्न बिकास परियोजनाओं / ढाँचागत सुविधाओं के कार्यनबन के लिए बर्ष 2017 -18 में 3889.08 लाख रूपये , बर्ष 2018 -19 में
2883.35 लाख रूपये , बर्ष 2019 -20 में 3055.03 लाख रूपये, बर्ष 2021 -22 में 310.10 लाख रूपये और बर्ष 2022 -23 ( 31 जनबरी तक ) में 2065.56 लाख रूपये स्वीकृत किये गए / बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में बर्ष 2014 -2015 से बर्ष 2022 -23 ( 31 जनबरी तक ) सीमावर्ती क्षेत्रों में 208 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया जबकि 155 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य जारी है /
उन्होंने बताया की इस दौरान 7 पुलों का निर्माण किया गया जबकि 3 पुलों का निर्माण कार्य जारी है / इस दौरान 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मित किये गए जबकि एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माणाधीन है / इस दौरान 36 कम्युनिटी सेंटर निर्मित किये गए जबकि 30 कम्युनिटी सेंटर निर्माणाधीन हैं /इस दौरान 77 लघु सिंचाई योजनाएँ निर्मित की गई जबकि 37 लघु सिंचाई योजनाएँ निर्माणाधीन हैं / इस दौरान 24 पेयजल योजनाएँ निर्मित की गई जबकि 13 पेयजल योजनाएँ निर्माणाधीन हैं /