सिरमौर जिले में उल्टी, दस्त, डायरिया और बुखार के मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा... लगातार बढ़ रही गर्मी से ....

सिरमौर जिले में उल्टी, दस्त, डायरिया और बुखार के मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा... लगातार बढ़ रही गर्मी  से ....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 जून :
 सिरमौर जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी अब लोगों की सेहत पर असर डालने लगी है। जिले के मैदानी क्षेत्रों में तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे गर्मी जनित बीमारियों के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल नाहन से लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उल्टी, दस्त, डायरिया और बुखार के मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अमिताभ जैन ने जानकारी दी कि गर्मी और मौसम में बदलाव के कारण डायरिया जैसी जलजनित बीमारियों के केस तेजी से बढ़े हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है और सभी अस्पतालों में जरूरी दवाइयों की आपूर्ति पहले ही कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में ओआरएस, दवाएं और चिकित्सकीय स्टाफ पूरी तरह से तैयार हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। डॉ. जैन ने बताया कि जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को

विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें आम जनता से अपील की गई है कि दोपहर के समय अत्यधिक गर्मी में घर से बाहर न निकलें। यदि जरूरी हो तो सिर को ढककर बाहर जाएं और पानी की बोतल साथ रखें। उन्होंने कहा कि इस मौसम में अधिक से अधिक पानी पिएं और हल्का, सुपाच्य भोजन ही करें।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी कहा कि विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि ये वर्ग गर्मी के प्रति अधिक संवेदनशील होता है। यदि किसी को उल्टी, दस्त या तेज बुखार की शिकायत हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें, क्योंकि समय पर इलाज से गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है।