सिरमौर जिला में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

सिरमौर जिला में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन--23 दिसंबर
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक ने वर्चुयल मीटिंग के माध्यम से जिला में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में सभी ज़िला कार्यक्रम अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल अफ़सर एवं बी.पी.एम. वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

देश में कोविड के बढ़ते मामलों पर चर्चा एवं मामलों से निपटने की तैयारी बैठक का मुख्य मुद्दा रहा। इसके अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक ने सभी को रैट टेस्टिंग बढ़ाने के दिशानिर्देश दिए।  साथ ही प्रत्याशित कोविड मामलों के लिये अस्पतालों में आइसोलेशन बेड तैयार रखने के भी निर्देश दिए।
डॉ. अजय पाठक ने आम जनमानस से अपील की कि भीड़-भाड़ वाली जगह में जाते समय मास्क का प्रयोग करें।  

खांसी करते समय मुँह रुमाल या हाथ या कोहनी से ढक कर रखें। सर्दी से बचने की भी सलाह लोगों को दी जाती है।  उन्होंने कहा कि टेस्ट की सुविधा हर अस्पताल में उपलब्ध है। लक्षण आने पर रोगी निकटतम अस्पताल में जा कर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।  
तत्पश्चात, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को
आयुष्मान भारत कैंपेन के अंतर्गत तय लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए जिसमें मुख्य केंद्र बिंदु हैं आभा आई.डी बनाना तथा गैर संक्रामक रोगों की स्क्रीनिंग।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त फील्ड अधिकारियों व कर्मचारियों को लोगों को एक बार फिर से कोविड के नियमों का पालन करने बारे जानकारी प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नियमों की अनुपालना ही कोविड से बचाव है। लोग सर्दी से बचें और जुकाम इत्यादि की शिकायत न होने दें। उन्होंने लोगों को दिनभर गर्म पानी पीने की सलाह दी।
.0.