जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ में सरदार पटेल के योगदान को किया याद

जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ में सरदार पटेल के योगदान को किया याद

अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 3 दिसंबर : 


जिला युवा कार्यालय किन्नौर द्वारा आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर वर्ष पर सरदार 150 यूनिटी मार्च का सफल आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ में किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक आयुक्त डॉ. ओ. पी. यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर सरदार वल्लभभाई पटेल जी को श्रद्धांजलि देकर की गई।


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पदयात्रा रहा, जिससे मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया तथा सभी विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से पदयात्रा के माध्यम से सरदार पटेल के विचारों और राष्ट्रीय एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया तथा स्कूली छात्र-छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय किन्नौर से हॉस्पिटल मोड़ तक जाकर और वापस विद्यालय आ कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।  


सहायक आयुक्त किन्नौर ने बताय कि सरदार पटेल ऐसे महानायक थे जिन्होंने अपने अद्वितीय नेतृत्व क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति से भारत को एकसूत्र में पिरोया। उन्होनें बताया कि उनकी दूरगामी सोच से 562 रियासतों के विलय से आधुनिक भारत की नीवं रखी गई और भावी पीढी उनकी सदैव ऋणी रहेगी।  


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ डॉ उत्तम चंद चौहान ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य शंकुतला देवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला।