उपायुक्त ने की हिमाचल प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी 2024 के समापन समारोह की अध्यक्षता
अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 दिसम्बर :
उन्होंने एमएसएमई के सभी सदस्यों को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों को आगे लाना मेरी पहली प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कृत संकल्प है तथा महिला सशक्तिकरण के लिए भी अनेक योजनाए क्रियान्वित की जा रही है ताकि इनकी आर्थिकी को ओर अधिक सृदृढ़ किया जा सके।
उन्होंने कहा कि एमएसएमई के द्वारा इस तीन दिवसीय मेले में स्वयं सहायता समूहो और लधु उद्यमियों द्वारा स्वयं तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शनी एवं बिक्री करने के लिए उपयुक्त मंच उपलब्ध करवाया गया है। इस अवसर पर सहायक निदेशक ए0के0 गौतम ने मेले के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त सिरमौर द्वारा दिए गए बहुमूल्य योगदान के लिए उनका धन्यवाद किया तथा एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के बारे में विस्तार से ंजानकारी दी।