सट्टे का खेल पुलिस ने किया फेल: 3 मामलों में आरोपी धरे, 16089 हजार कंरसी पकड़ी....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 07 जुलाई :
पांवटा ब्लॉक में सिरमौर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार क्षेत्र में सट्टे का धंधा चला रहे लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए तीन अलग अलग मामलों में आरोपियों को हिरासत में लेकर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों के कब्जे से 6089 हजार कंरसी भी जब्त की गई है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी शहनवाज पुत्र श्री मन्जूर हसन निवासी मकान नं 1279ध्1 खाला पार दक्षिणी 21ए मुजफ्फरनगर, तह व जिला मुजफ्फरनगर उतर प्रदेश विश्वकर्मा चौक पर पंजाबी रसोई ढाबा के साथ अपनी चाय की दुकान के बाहर सड़क पर लोगों को मोटी रकम कमाने का लालच देकर सट्टा लगवा रहा है। पुलिस ने आरोपी शहनवाज को सरेआम सार्वजनिक स्थान पर लोगों को सट्टा लगवाते हुए काबू किया गया।
तलाशी के दौरान सट्टा की पर्चियां व सट्टा की कुल राशी 6620 रुपये बरामद हुए। एक अन्य मामले पांवटा साहिब पुलिस टीम ने तिब्बती क्लोनी रोड़ पप्पु पेन्टर के बने खुले टीन के शेड के नीचे ताश के पत्तों पर पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। चार आरोपियों नीतिन निवासी गाँव व डाकघर मंसुरपुर थाना मंसुपुर तहसील खतोली जिला मुजफ्फनगर उत्तरप्रदेश,जफ र खान उर्फ पप्पु पुत्र श्री तनसीर खान निवासी वार्ड न. 09 देवीनगर पांवटा साहिब, हरीश पुत्र श्री रामेश्वर निवासी गाँव भुपपुर पाँवटा साहिब व विवेक गुप्ता पुत्र श्री रमेश चन्द गुप्ता निवासी गाँव केदारपुर को सरेआम सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए काबू किया है।
एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्तों सहित 8190 रुपये बरामद किए गए। उधर पुलिस थाना पांवटा साहिब टीम ने आरोपी प्रदीप शर्मा गांव धकोली, डा0 व त0. शिलाई जिला.सिरमौर विश्वकर्मा चौक के सामने कोम्पलेक्स में अपनी दुकान में लोगों को मोटी रकम कमाने का लालच देकर सट्टा लगवा रहा है ।
जिस आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को सरेआम सार्वजनिक स्थान पर लोगों को सट्टा लगवाते हुए काबू किया गया । तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जें से सट्टा की पर्चियां व 4400 रुपये बरामद किए है। स्टोरियों की धरपकड़ जारी है।