नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 13 फरवरी को पॉलिटेक्निक कॉलेज सेउबाग, कुल्लू में संवाद कार्यक्रम आयोजित

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 13 फरवरी को पॉलिटेक्निक कॉलेज सेउबाग, कुल्लू में संवाद  कार्यक्रम आयोजित
अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 17 फरवरी : 
“नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत 13 फरवरी 2025 को, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सेउबाग, कुल्लू में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हि0प्र0 कार्यालय जिला कल्याण अधिकारी, कुल्लू के सौजन्य से ड्रग्स के दुरुपयोग पर आधारित एक दिवसीय संवाद सत्र का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षक गण और छात्रों ने मिलकर नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। अभियान के तहत नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता शामिल थीं।
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सत्यव्रतवैद्य, पुलिस स्टेशन प्रभारी  निर्मल सिंह, कॉलेज के प्रधानाचार्य नीरज उप्पल और कॉलेज प्रशासन के अतिथि वक्ताओं ने जागरूकता फैलाने के लिए महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। 
अतिथि वक्ताओं ने नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला और युवाओं को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।  उन्होंने बताया कि नशा व्यक्ति की सेहत को बर्बाद करता है और परिवार व समाज में तनाव का कारण बनता है। इसके अलावा, जिला कल्याण अधिकारी  गिरधारी लाल शर्मा नेे नशा छोड़ने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सहायता सेवाओं और पुनर्वास केंद्रों के बारे में जानकारी दी, तथा विद्यार्थियों को इस अभियान का हिस्सा बनने और अपने आस-पास के लोगों को नशे से दूर रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया। साथ ही, सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और उपस्थित अधिकारियों ने मिलकर नशामुक्त समाज बनाने की शपथ ली।