गागल- शिकोर जमा दो स्कुल में मनाया वन महोत्सव..पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्रों ने दिखाया उत्साह...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 जुलाई :
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल शिकोर में आज वन महोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश सरकार की उस पहल का हिस्सा है, जिसके तहत प्रत्येक विद्यालय को अपने परिसर अथवा आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण करने के निर्देश दिए गए हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम के तहत पहले दिन लगभग 100 गड्ढे खुदवाए गए, जिनमें आज विद्यार्थियों, शिक्षकों, एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों की भागीदारी से पौधारोपण किया गया।
कुल लगभग 100 पौधे रोपे गए, जिनमें मुख्यतः आंवला, कचनार, भूल (स्थानीय प्रजाति) और दाड़ू (स्थानीय अनार) शामिल रहे। पौधारोपण केवल विद्यालय परिसर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे सुनील मंदिर, पटवारखाना तथा कुछ निजी भूमि पर भी किया गया।
प्रधानाचार्य श्री राकेश शर्मा ने बताया कि यह सुनिश्चित किया गया कि पौधे ऐसे स्थानों पर लगाए जाएं जहाँ पहले से सफाई की गई हो, जिससे उनकी देखभाल और वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि यह पौधारोपण 100% सफल होगा और भविष्य में ये पौधे वृक्ष बनकर पर्यावरण की रक्षा में सहायक सिद्ध होंगे।
बच्चों को वृक्षों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। एसएमसी की महिला सदस्यों, माताओं और समस्त शिक्षकों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे एक सामूहिक उत्सव का रूप दिया।