संगडाह पंचायत की महिला प्रधान बर्खास्त, डीसी ने पद रिक्त किया..

संगडाह पंचायत की महिला प्रधान बर्खास्त, डीसी ने पद रिक्त किया..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  26 अप्रैल :  

जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी ब्लॉक में संगढहा पंचायत की महिला प्रधान को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है । डीसी ने कड़ी कारवाई करते हुए महिला प्रधान नीलम देवी को हटाते हुए, पद रिक्त करने का ऐलान किया है।
 डीसी सुमित खिमटा ने बताया कि आरोपी महिला प्रधान नीलम को अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने व कदाचार मेंदोषी पाया गया है।

डीसी ने बताया कि बर्खास्त महिला प्रधान को अब पंचायती राज अधिनियम के तहत अगामी 6 साल के लिए चुनाव लड़ने के लिए आयोग्य घोषित किया गया है