श्रावण मास का पहला सोमवार: स्वर्ग की सीढ़ी पौड़ी वाला में 4 बजे प्रात:काल होगा शिवलिंग पर जलाभिषेक...

श्रावण मास का पहला सोमवार: स्वर्ग की सीढ़ी पौड़ी वाला में 4 बजे प्रात:काल होगा शिवलिंग पर जलाभिषेक...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 जुलाई  :

श्रावण मास के का पहला सोमवार भोले नाथ भगवान शंकर के भक्तों के लिए विशेष उत्सव की तरह मनाया जाता है। नाहन विधानसभा क्षेत्र के प्राचीन स्वर्ग की सीढ़ी कहे जाने वाले पौड़ी वाला शिवालय में शिवलिंग पर प्रातःकाल 4 बजे से ही भक्त कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करते हुए आगे बढ़ते हैं।

पिछले कई सालों से कांवड़ियों की आमद भी लगातार मन्दिर में बढ़ती जा रही है। कई दिनों से हरिद्वार से गंगा जल लेकर वापस लौट रहे कांवड़िए पौड़ी वाला शिवालय में पहुंच रहे हैं और शिवलिंग पर जलाभिषेक करके अपनी कांवड़ यात्रा पूर्ण कर रहे हैं।

मन्दिर समिति के अनुसार यूँ तो हर रविवार व सोमवार को मंदिर सैंकड़ो भक्त महादेव के चरणों में नतमस्तक हो रहे हैं लेकिन श्रावण मास का पहला सोमवार विशेष फलदायी माना जाता है। इस सुबह 4 बजे से ही भक्त जलाभिषेक के लिए जुटने लगते है,यह क्रम शाम तक मन्दिर कपाट बंद होने तक चलता है।
 स्वर्ग की सीढ़ी कहे जाने वाले  पौड़ी वाला मन्दिर में मान्यता है कि प्राचीन काल मे रावण ने भी महादेव को प्रसन्न करने के लिए घोर तपस्या की थी।

मन्दिर के शिवलिंग के बारे में  भी माना जाता है कि यह साल में चावल भर बढता है.मंदिर समिति ने जीर्णोद्धार से पहले पांडवों के समय के प्राचीन मंदिर की झलक स्कैच के माध्यम से संजो कर रखी है। यह भी कहा जाता है बनवास के दौरान पांडवों ने कुछ समय यहां व्यतीत किया था।