नाहन में शिवरात्रि को लेकर प्रदेश में भक्तिमय में माहौल, ऐतिहासिक शहर में निकली शिव बारात

नाहन में शिवरात्रि को लेकर प्रदेश में भक्तिमय में माहौल, ऐतिहासिक शहर में निकली शिव बारात

अक्स न्यूज लाइन नाहन 06 मार्च : 

 महा शिवरात्रि पर्व की नजदीकियों के साथ प्रदेश में माहौल भक्तिमय में होना शुरू हो गया है । ऐतिहासिक शहर नाहन में  शिव बारात निकाली गई । महाशिवरात्रि के मद्देनजर शहर के ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल को भव्य तरीके से सजाया गया है।

 ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल से शिव बारात की शुरुआत हुई जिसके बाद पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया । लोग भारी तादाद में शिव बारात को देखने के लिए उमड़े। इस दौरान पहाड़ी वाद्य यंत्र भी लोगो के आकर्षण का केंद्र रहे।

 शिव मंदिर के पुजारी काकू राम  शर्मा ने बताया कि पिछले 2 माह से शिवरात्रि के आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही थी और हर साल विधिवत पूजन के बाद शिव बारात की शुरुआत होती है। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि का बड़ा महत्व है और इस दौरान विधि के मुताबिक  भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए जिससे सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है ।