शिक्षा नीति को लागू करने में सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन -शिक्षा मंत्री से मिला विद्यालय प्रवक्ता संघ

शिक्षा नीति को लागू करने में सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन  -शिक्षा मंत्री से मिला विद्यालय प्रवक्ता संघ
नाहन, 9 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):- :हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के एक प्रतिनिधिमंडल ने हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से अनौपचारिक भेंट की तथा उनका जिला सिरमौर आगमन पर स्वागत किया । इस अनौपचारिक मुलाकात में प्रवक्ता संघ के प्रतिनिधियों ने जहां एक ओर गुणात्मक शिक्षा हेतु प्रवक्ता संघ की प्रतिबद्धता को दोहराया वहीं प्रवक्ताओं एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। तथा नई शिक्षा नीति को लागू करने में सम्पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर एवं महासचिव आई डी राही ने जानकारी देते हुए कहा कि बहुत जल्दी ही विद्यालय प्रवक्ता संघ शिक्षा मंत्री से औपचारिक मुलाकात कर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से संबंधित सभी मुद्दो जैसे विद्यालयों में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों को शीघ्र भरने तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयो में आधारभूत संरचना एवं मूलभूत सुविधाओं के सर्जन का आग्रह करेगा। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षा निदेशक सिरमौर कर्म चंद धीमान, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा कार्यकारणी सदस्य रामगोपाल शर्मा, इन्द्र राणा आदि उपस्थित रहे।