अक्स न्यूज लाइन नाहन 7 फरवरी :
नेहरू युवा केंद्र द्वारा सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आज समापन हो गया समापन कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस से विधायक अजय सोलंकी ने शिरकत की।
इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के सौजन्य से किया गया था जिसमें कांगड़ा जिला के 27 NYK वोलेंटियर्स मौजूद रहे ।
मीडिया से बात करती हुई विधायक अजय सोलंकी ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सरहाना की और कहा कि पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कांगड़ा जिला की युवाओं को सिरमौर जिला की संस्कृति और भौगोलिक परिस्थितियों से और ऊपर होने का एक अच्छा अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है ऐसे में युवाओं से आवाहन किया गया कि खुद नशे से दूर रहते हुए समाज को भी यह संदेश दे साथ ही हमारा देश एकजुट होकर कैसे मजबूती के साथ आगे बढ़े इसमें सभी युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।