विधानसभा क्षेत्र की बनकला पंचायत में मारकंडा नदी का पूजन किया 18 करोड़ रुपए के 2 भव्य पुलों का निर्माण पूर्ण हुआ.. बिन्दल

विधानसभा क्षेत्र की बनकला पंचायत में मारकंडा नदी का पूजन किया  18 करोड़ रुपए  के  2 भव्य पुलों का निर्माण पूर्ण हुआ.. बिन्दल

अक्स न्यूज   लाइन .. नाहन, 26 नवम्बर

बनकला पंचायत के मारकंडा नदी पर ग्रामीणों को सडक से जोडने के लिए पूर्व  भाजपा प्रदेश सरकार के समय 18 करोड़ रुपए की स्वीकृति  मोदी सरकार द्वारा प्रदान की गई से 2 बड़े पुलों का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, और आज मोदी सरकार के माध्यम से उपलब्ध धन से सड़क व 2 भव्य पुलों का निर्माण पूर्ण हुआ है। इस ख़ुशी के मौके पर मन की बात कार्यक्रम का उत्सव यहां संपन्न हुआ।

कून, नैहरला गांव जो विगत 60-70 सालों से पुल की मांग कर रहे थे। डॉ राजीव बिन्दल के प्रयासों से श्री नरेन्द्र मोदी जी के आर्शीवाद से 18 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाया गया। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वाराCRF (Central Road Fund)  हैड से 18 करोड़ रुपये की स्वीकृति के पश्चात डॉ राजीव बिन्दल द्वारा शिलान्यास, भूमि पूजन करके दोनों पुलों व सडक निर्माण का कार्य शुरू किया व रिकार्ड समय में इसे पूर्ण किया गया। डॉ

बिन्दल ने इलाका वासियों को बधाई दी व श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया। गुरूद्वारा साहिब शम्भुवाला का धन्यवाद किया जिन्होंने सडक के लिए भूमि दान दी।
इस मौका पर मार्कण्डेय नदी की पूजा अर्चना की गई व जनता ने नारों की गुंजाहट के साथ मोदी जी का धन्यवाद किया।

डॉ बिन्दल ने कहा कि मोदी देश की जरूरत है देश मोदी जी के साथ आगे बढ़ रहा   है इसलिए मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। आगामी 5 वर्षों में भारत दुनियॉ की तीसरी महाशक्ति बन जाएगी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सिरमौर  विनय गुप्ता, प्रदेश सचिव भाजपा  मनीश चौहान , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  आर.आर. शर्मा , जिला उपाध्यक्ष  तपेन्द्र शर्मा, जिला परिषद श्रीमती निर्मला शर्मा , बी.डी.सी. श्रीमती हेमा , पंचायत उप प्रधान  रामकुमार ,  सुभाष , ज्ञान जी व सैंकडों की संख्या में ग्रामीणजन व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
-0-