3 दिसंबर को बिलासपुर के जबली अनुभाग क्षेत्र के कोठीपुरा फीडर में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
उन्होंने बताया कि जबली अनुभाग के अंतर्गत गवाहन, चन्गर पलासनी, कोठीपुरा, राजपुरा, नोआ, परोही, बड्डू, चलेली तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।



