नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित..

नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  19 नवंबर : 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे HPS प्रवीर ठाकुर व विशेष अतिथि राजीव वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों ने लोकनृत्य, गिद्दा, भंगड़ा समेत एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में  प्रधानाचार्य प्रीति तंवर ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।  स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्यातिथि का स्वागत किया। छोटे बच्चों ने झूमके-झूमके ओ बोठिणों तेरे कानों रे झूमके... पर नाटी प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। बच्चे ने समूहगान,  गिद्दा, देशभक्ति नाटिका,  हिमाचली नाटी व स्वच्छता पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल शर्मा जी ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि विद्यालय हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है और आप सभी अभिभावक इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग करें 
कार्यक्रम के विशेष अतिथि राजीव वर्मा  ने बच्चों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया कार्यक्रम में अंत में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  प्रवीर ठाकुर ने बच्चों से अपने अनुभव साझा किए और बताया कि सरकारी स्कूल के बच्चे आज किस स्तर  पर अपने प्रदेश और देश की सेवाएं कर रहे हैं वर्ष भर शिक्षा और खेलकूद में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर अव्वल रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर पंचायत प्रधान , रजनी देवी जी , उपप्रधान रामकुमार जी , प्रधान सातीवाला कमल शर्मा जी, मुख्य अध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय बनकला श्रीमान मामराज चौधरी , मुख्याध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय मालोंवाला शराफत अली,  स्कूल  प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ऋषिपाल शर्मा , पूर्व प्रधान बनकला ज्ञानचंद,सुभाष  वह अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे