वन्य प्राणी विंग ने रेस्कयू किया घायल तेंदुआ ........

वन्य प्राणी विंग ने रेस्कयू किया घायल तेंदुआ ........

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन 25 मई -  2023
वन मंडल रेणुकाजी के गांवड़ा स्कूल के पास से वन्य प्राणी विंग ने बुधवार को घायल अवस्था में एक तेंदुआ रेस्कयू किया। दरअसल स्थानीय बोली में केसू कहलाने वाली लेंटाना की झाड़ियों में तेंदुआ देख सहमे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व वन्य विभाग को दी। 
 तेंदुए को स्कूल के पिछली तरफ देख अभिभावक डर गए और शिक्षकों ने बच्चों की भी छुट्टी कर दी। कुछ देर बाद पूरी तैयारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे वन्य प्राणी विंग , वन विभाग और पुलिस कर्मियों द्वारा तेंदुए को पिंजरे में डालकर रेणुका जी चिड़ियाघर लाया गया, जहां पशु चिकित्स्कों द्वारा इसका नियमित उपचार किया जा रहा है। 
 वन्य प्राणी विभाग के आरओ नंद लाल व बीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि तेंदुए के चलने फिरने में असमर्थ होने का कारण पैरालिसिस अटैक हो सकता है। उन्होंने कहा कि उसकी उम्र 5 साल के करीब हो सकती है और विस्तृत जानकारी विशेषज्ञों द्वारा ही दी जा सकती है।