10वीं की वार्षिक परीक्षा में ........कुल्लू की मानवी टॉपर , हमीरपुर की दीक्षा ने दूसरा स्थान हासिल किया.........
अक्स न्यूज लाइन -- धर्मशाला , 25 मई - 2023
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा। इसमें कुल्लू जिले के सनावर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा मानवी ने 99.14 प्रतिशत (694) अंक हासिल कर प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया। हमीरपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल चबतरा की दीक्षा कथयाल ने 99 प्रतिशत (693) अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। हमीरपुर के ही दो छात्रों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है।
न्यू इरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल परोल की अक्षित शर्मा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदरान के आकर्षक ठाकुर ने 98.86 प्रतिशत (692) अंक हासिल किए। यह परीक्षा 91440 स्टूडेंट ने दी थी। इनमें से 81732 विद्यार्थी पास हुए, जबकि 1682 छात्रों को कंपार्टमेंट और 7534 बच्चे परीक्षा में फेल हुए। वर्ष 2022 की तुलना में इस बार 2 फीसदी ज्यादा बच्चे पास हुए। बीते साल 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 87.5 प्रतिशत रहा था।
टॉप-10 मेरिट लिस्ट में कुल 79 छात्रों ने कब्जा जमाया। इनमें से टॉप-10 में स्थान पाने वाले 32 छात्र हमीरपुर जिले के विभिन्न स्कूलों के है। इसी तरह 21 सरकारी स्कूलों के छात्र और 19 छात्राओं ने मेरिट में स्थान हासिल किया, जबकि 37 निजी स्कूलों के 15 लड़कें और 42 लड़कियां मेरिट में है।
10वीं की परीक्षा 47375 लड़कों ने दी, इनमें से 41355 लड़के (87.30 प्रतिशत ) पास हुए, जबकि 44065 छात्राओं में से 40377 लड़कियां (91.64 फीसदी) परीक्षा में पास हुईं। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 307 छात्र गैर हाजिर थे।