लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता करें अपने मताधिकार का प्रयोग
अक्स न्यूज लाइन नादौन 26 अप्रैल :
तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय नादौन ने भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत शुक्रवार को माइक्रो इनफोटेक इंस्टीट्यूट ऑफ आईटी में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों को मतदाता सूचियों में पंजीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें मतदान के महत्व से भी अवगत करवाया। तहसील कल्याण अधिकारी ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी मतदान सुलभ बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष व्यवस्था की है।
उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी विद्यार्थियों से अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने तथा आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की।