हैरानी: निर्माण के लिए 8 महीनों से पैदल रास्ते के बीच खड़ी कर दी स्पोर्ट, नप का नोटिस भी काम नही आया..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 अक्तूबर :
शहर के रानीताल बाग़ के नजदीक एक स्थानीय व्यक्ति ने निर्माण कार्य के लिए पिछले करीब 8 महीनों से सरकारी जमीन पर बने नाले के ऊपर बने संकरे आम रास्ते के बीच लकडी की स्पोर्ट खड़ी कर रखी है।
आरोप कि अवैध निर्माण को लेकर नगर परिषद द्वारा शिकायत मिलने के बाद नप ने सम्बंधित व्यक्ति को निर्माण कार्य रोकने व रास्ते में लगी स्पोर्ट को हटाने की लेकर पूर्व में नोटिस भी जारी हुए हैं लेकिन इसका कोई असर नही हुआ है। एक बार फिर इस मामले की शिकायत एसडीएम नाहन व नगर परिषद के सीनियर कार्यकारी अधिकारी से की गई है।
शिकायत में रोबिन सैनी ने आरोप लगाया कि अवैध निर्माण करने वाले ने नगर परिषद के रास्ते में लकडी कि स्पोर्ट लगा रखी है। जिसकी वजह से 7-8 परिवारों कोई आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत में कहा कि
नगरपालिका के रास्ते के ऊपर छत डाल रहा है। स्पोर्ट खड़ी कर देने से बिमार व्यक्ति को लेकरआने जाने में मुशकिल हो रही है। अन्य घरेलू सामान भी यहां से निकल नहीं पा रहा है।
उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि नप को अवैध निर्माण रुकवाने व बीच रास्ते मे लगी स्पोर्ट को निकालने के आदेश दिये जाएं।
नगर परिषद के सीनियर कार्यकारी।अधिकारी सजंय कुमार ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली है नप की तरफ से निर्माण कार्य रोकने को कहा गया है। जेई ने मौके का जायजा लिया है। रास्ते के बीच लगी स्पोर्ट को हटाने के लिए कहा गया था। इस मामले रिपोर्ट तलब की जायेगी।