लायंस क्लब नाहन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाबल के बाग के बच्चों को बांटे स्वेटर, टोपी व मौजे
अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 जनवरी :
निस्वार्थ भाव से हर पल समाज के हर वर्ग के उत्थान में प्रयासरत, लायंस क्लब नाहन ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाबल के बाग के पैंतीस बच्चों को स्वेटर व लगभग नब्बे बच्चों को टोपी व मौजे वितरित किए।
इस पुनीत कार्य के आयोजन में लायंस क्लब के प्रधान विनीत सिंघल संग, राजीव बंसल, अनिल मल्होत्रा, पीयूष गर्ग, मनीष अग्रवाल, सुखदेव चौहान इत्यादि मौजूद रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य अजीत चौहान ने जहां क्लब का इस नेक कार्य के लिए अपने व समस्त स्टाफ की ओर से आभार व्यक्त किया। वही क्लब ने भी निकट भविष्य में विद्यालय को अपना हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
क्लब के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए क्लब के प्रधान ने बताया कि क्लब दिन रात सामाजिक उत्थान के लिए प्रयासरत रहता है। गरीब लोगों को राशन देना, विद्यालयों में पठन पाठन की सामग्री वितरित करना, गरीब परिवारों के बच्चों के विवाह करवाना इत्यादि क्लब के कुछ प्रमुख परियोजना हैं। इसके अलावा शहर के सौंदर्यीकरण में भी क्लब समय-समय पर अपना सहयोग देता रहता है।