भगवान नारायण के चौबिस अवतार हैं। धरती पर ...

भगवान नारायण के चौबिस अवतार हैं। धरती पर ...

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 05 मई 

श्री गोगा माड़ी मालों वाला के श्री कृष्ण मन्दिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत पुराण सत्संग के दुसरे दिन कथा व्यास पण्डित साक्षी चैतन्य जी ने कहा कि भगवान नारायण के चौबिस अवतार हैं। धरती पर जब-जब अधर्म तथा पाप बढ़ता है तो धर्म स्थापना करने के लिए प्रभु अवतरित हुए। उन्होंने कहा कि आत्मा तथा परमात्मा के एकीकरण के लिए महात्मा मध्यस्थता करते हैं।

उन्होंने महाभारत युद्ध के उपरांत अश्वत्थामा द्वारा पांच पाण्डवों के पुत्रों की हत्या के पश्चात अपनें ब्रम्हस्तर् सुभद्रा के गर्भ नष्ट के लिए चलाने तथा भगवान वासुदेव द्वारा गर्भ में पल रहे परीक्षित की रक्षा का वृत्तांत सुनाया।
इस कथा में नाहन से ब्राह्मण सभा के प्रधान पण्डित सुखदेव शर्मा  का श्री गोगा माड़ी मालों वाला के भक्त देवराज द्वारा स्वागत किया गया।