सोलन में तानाशाही , बिना नोटिस तोड़ रहे भवन : तोमर

सोलन में तानाशाही , बिना नोटिस तोड़ रहे भवन : तोमर

 अक़्स न्यूज लाइन, सोलन--19 दिसंबर
 

भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कहा सोलन में तानाशाही , बिना नोटिस तोड़ रहे भवन। सोलन में एक विचित्र स्थिति सामने आई है जब प्रशासन नहीं है जनता को नोटिस दिए बिना दुकानें तोड़ने का काम शुरू कर दिया है, क्या यह तानाशाही नहीं है ? सोलन प्रशासन द्वारा तोड़ना फोड़ना मुहिम रंग लाने लगी है। पर जनता के बारे में कोई कुछ नही सोच रहा।

तीन दिन पहले प्रशासन की टीम ने निशान लगाकर लोगों को स्वयं ही कब्जा तोड़ने के निर्देश दिए लोगों को नोटिस देने का काष्ठ भी नही दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया है।

उन्होंने कहा की सोलन में जे.सी.बी चली या जिला कांग्रेस ब्यूरो समझ से पार। इस मोहिम को शुरू करने के पीछे क्या मंशा है इसको गंभीरता से सोचने की जरूरत है, सत्ता में कांग्रेस पार्टी है पर उनके नेता इस काम को रूकवाने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।