रोहड़ू से ट्रक लेकर कोलकाता गया चालक बन बैठा मालिक, चार महीने बाद लगा पता जानिए पूरा मामला
- शिमला शिमला जिला के रोहडू से ट्रक लेकर कोलकाता गया चालक अब मालिक बन बैठा है। मामला रोहडू पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में रोहडू निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपना ट्रक चलाने के लिए राजू नाम का चालक नियुक्त किया था। करीब चार महीने पहले उनका चालक ट्रक लेकर कोलकाता गया। काफी दिनों तक उससे फोन पर बात होती रही।
पिछले काफी दिनों से वह उसका फोन ही नहीं उठा रहा है। आठ जून को रमन शर्मा नाम के व्यक्ति ने फोन उठाया। उसने कहा कि राजू ने यह ट्रक खरीद लिया है और उसे ट्रक में बतौर चालक रखा गया है।
यह ट्रक बिहार में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिमला में इस तरह की ठगी के पहले भी मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन यह मामले सेब व अन्य फलों की ठगी के होते थे।
इस बार ट्रक लेकर गया चालक ही मालिक बन बैठा है व वापस नहीं लौट रहा है। ट्रक मालिक ने विश्वास कर उसे नौकरी पर रखा व सामान लेकर कोलकाता भेज दिया। लेकिन अब वह खुद ही मालिक बन बैठा है और वापस आने का नाम नहीं ले रहा है।