रा.वा.मा.स्कुल जमटा में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान एवं गणित मॉडल, ओलिंपियाड का आयोजन....

रा.वा.मा.स्कुल जमटा में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान एवं गणित मॉडल, ओलिंपियाड का आयोजन....

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन, 17 सितंबर  
 विश्व ओजोन दिवस के मौके पर धारटी धार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमटा में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान केतहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 
जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों ने बढ़.चढ़ कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में महक एवं अनामिका की जोड़ी प्रथम, शगुन,अनिकेत की जोड़ी ने द्वितीय,काव्य एवं शुभम की जोड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में हवि,हरीश की जोड़ी प्रथम,अभिशेष,अंकित की जोड़ी ने द्वितीय व सरिता,श्रुति की जोड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान ओलिंपयाड के सीनियर वर्ग में महक ठाकुर, मिलन राणा प्रथम व द्वितीय एवं कृतिका शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।

इसी प्रतियोगिता के सीनियर सकेन्डरी वर्ग में हर्षित, अभिषेक द्वितीय एवं कार्तिक तृतीय स्थान पर रहे। गणित ओलिंपयाड के सीनियर वर्ग में महक ठाकुर प्रथम, कृतिका शर्मा,द्वितीय एवं कशिश शर्मा तृतीय स्थान पर रही।

इसी प्रतियोगिता के सीनियर सेकेन्डरी वर्ग में हर्षित ,प्रथम, अभिषेक द्वितीय एवं नितिन ठाकुर, तृतीय स्थान पर रहे। मॉडल प्रतियोगिता में गोरव एवं सुमित प्रथम, अंशिका एवं प्रिया द्वितीय तथा तनिश एवं अक्षय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस मौके पर ओजोन दिवस के अन्र्तर्गत कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में कनिका प्रथम ,वर्षा द्वितीय, सचिन तृतीय स्थान पर रहे 

इसी प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में मनीषा प्रथम, संजना, द्वितीय तथा अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में अनन्या शर्मा प्रथम, मुस्कान द्वितीय तथा वर्षा तृतीय स्थान पर रही। जबकि वरिष्ठ वर्ग में उषा प्रथम एवं निशा द्वित्तीय स्थान पर रहे।

प्रधानाचार्य सतीश शर्मा ने बच्चों को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया। उन्होने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं रूचि विकसित करने के लिए हर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

उन्होने इस मौके पर ओजोन दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चो द्वारा बनाए मॉडल का अवलोकन किया एवं खूब प्रशंसा की। इस मौके पर जल प्रबन्धन समिति के सदस्य, स्टाफ  अध्यापक एवं बच्चे मौजूद रहे।