OROP पार्ट-2 में विसंगतियों को लेकर नाहन में सड़कों पर उतरे पूर्व सैनिक...... DC के जरिए पूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

OROP पार्ट-2 में विसंगतियों को लेकर नाहन में सड़कों पर उतरे पूर्व सैनिक......  DC के जरिए पूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 3 अप्रैल  2023
वन रैंक वन पेंशन पार्ट 2 में विसंगतियों को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक सड़कों पर उतरे। अपनी मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने ऐतिहासिक चौगान मैदान से लेकर DC ऑफिस तक रैली निकालकर डीसी के जरिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री 
को ज्ञापन भी भेजा ।  मीडिया से बात करते हुए यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन सिरमौर इकाई के उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह बताया कि वन रैंक वन पेंशन पार्ट 2 में कई वेतन विसंगतियां है जिसको दूर करने की माँग पूर्व सैनिक कर रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों को करीब 23 हजार 700 करोड़ के पैकेज दिया है मगर इसका लाभ सिर्फ सेना के सेवानिवृत्त उच्चाधिकारियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों द्वारा यह मांग की जा रही है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लें और एक बार इस मामले का रिव्यू किया जाए।
 उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर कुछ पूर्व सैनिक जंतर मंतर पर भी धरने पर बैठे है मगर माँग को नही सुना ज रहा है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिकों ने यह फैसला लिया है कि मांग पूरी ना होने तक विरोध लगातार जारी रहेगा।