राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल को किया नमन

राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल को किया नमन

अक्स न्यूज लाइन घुमारवीं (बिलासपुर), 31 अक्तूबर:

 
 राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने दोनों राष्ट्रीय नेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके योगदान को स्मरण किया।

लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, घुमारवीं में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और सशक्त नेतृत्व के बल पर देश को नई दिशा प्रदान की। उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर, सशक्त और प्रगतिशील राष्ट्र बनाने के लिए अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिनका प्रभाव आज भी देश की विकास यात्रा में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पण, निष्ठा और कर्मठता का अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के योगदान के कारण आज भारत एकजुट और मजबूत राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित है।

राजेश धर्माणी ने कहा कि राष्ट्रीय संकल्प दिवस हमें यह संकल्प दोहराने का अवसर देता है कि हम देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए समर्पित रहें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में निष्ठा, ईमानदारी और देशभक्ति के साथ कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।