राजेश चौहान बने प्राथमिक शिक्षा खंड, सुरला के नए प्रधान

राजेश चौहान बने प्राथमिक शिक्षा खंड, सुरला के नए प्रधान

अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 जुलाई  :

प्राथमिक शिक्षा खंड सुरला के चुनाव आज चुनाव पर्यवेक्षक विकास की देख रेख में संपन्न हुए। प्रधान पद के लिए राजेश चौहान और अमित ठाकुर में सीधा मुकाबला हुआ। जिसमें राजेश चौहान ने अमित ठाकुर पर विजय प्राप्त की।

उसके उपरांत सदन में उपस्थित सभी अध्यापकों ने निर्विरोध रूप से  रितुदीप को उपप्रधान , रामलाल शर्मा को महासचिव,ललित चौहान को कोषाध्यक्ष व जसवंत सिंह को महालेखाकार चुना। 
प्रेस से रूबरू होते हुए राजेश चौहान ने कहा कि शिक्षक और शिक्षण हित में कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।