राजगढ़ स्कूल में यौन उत्पीड़न मामले में निष्पक्ष जांच हो: संतोष कूपर

अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 जून :
प्रदेश व जिला सिरमौर के शिक्षण संस्थानों में बढते यौन उत्पीडन के मामलों पर गम्भीर चिंता व्यक्त करती है आए दिन प्रदेश व जिला सिरमौर के शिक्षण संस्थानों में नए मामले सामने आ रहे हैं अपराधियों के मनोबल लगातार बढ़ते जा रहे हैं कभी पांवटा साहिब में तो कभी राजगढ़ में महिला समिति स्कूलों में हो रहे यौन हिंसा के मामले पर कड़ा रोष व्यक्त करती है
सन्तोष कपूर, पूर्व राज्य अध्यक्ष, अमिता चौहान,जिला सचिव,आशा शर्मा कोषाध्यक्ष,सुनीता शर्मा, उपाध्यक्ष कुब्जा देवी, सेवती कमल आशु, पुष्पा अनीता देवी ने जारी एक बयान में मांग करते हुए कहा कि हाल ही में हुए राजगढ़ स्कूल में यौन हिंसा मामले में निष्पक्ष जांच की मांग तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है तथा सभी शिक्षण संस्थानों में यौन हिंसा के लिंग संवेदनशील कमेटीयों के गठन की मांग करते उनको सक्रिय करने की मांग करती है तथा कमेटियों की निगरानी जिलाधीश महोदय द्वारा सुनिश्चित की जाएं हम मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए