राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहलियों में पोक्सो एक्ट की जानकारी दी छात्रों को....

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहलियों में पोक्सो एक्ट की जानकारी दी छात्रों को....

   अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 19 अप्रैल  2023
जिला बाल सरंक्षण कार्यालय सिरमौर तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के संयुक्त प्रयास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहलियों मे बाल विवाह तथा पोक्सो एक्ट, नशे से बचाव,  तथा बच्चों से सम्बन्धित अन्य कानूनों बारे एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर  में जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से कुलदीप कुमार ने बच्चों से सम्बन्धित कानून बाल श्रम निषेध अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी दी। उन्होंने साइबर क्राइम तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। और सभी से अपील की कि नशे को रोकने मे सभी अपना योगदान दें । चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य राजेंद्र सिंह ने चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 बारे में बताया कि यह राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा हैं जो मुसीबत में फ सें बच्चों के लिए रात दिन 24 घंटे काम करती हैं। हेल्पलाइन के चार प्रोटोकाल करे बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके सही और गलत इस्तेमाल के बारे में भी बताया गया। इस नम्बर पर कॉल करने वाले का नाम और नम्बर किसी को बताया नही जाता जानकारी गुप्त रखी जाती है।  शिवर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी  गई।
जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से काउंसलर प्रवीन अख्तर ने फ ॉस्टर केयर तथा स्पॉन्सरशिप योजना की विस्तृत जानकारी साथ ही बच्चों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श, पोक्सो अधिनियम और बाल विवाह के बारे में भी जागरूक किया गया। नजदीकी प्राथमिक पाठशाला बोहलियों का भी दौरा किया जहाँ पर बच्चों को कोमल नामक मूवी भी दिखाई गयी जिसके माध्यम से बच्चों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में आसानी से जानकारी मिली।