रक्तदान के पुनीत कार्य में सभी नागरिक दें अपना योगदान: डीसी
अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 23 मार्च :
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल वाहन भी तैनात किए गए हैं तथा विभिन्न अवसरों पर रक्त दान शिविरों के आयोजन भी पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में भी ब्लड बैंक की भंडारण क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है ताकि आपातकालीन स्थिति में किसी भी रोगी को रक्त उपलब्ध करवाया जा सके।



