भाजपा ने मेडिकल कॉलेज के बयान पर कांग्रेसी विधायक को लिया आड़े हाथों.......कहा अपनी नाकामी का ठीकरा पूर्व सरकार पर क्यों थोप रहे हो ..... जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता बोले कॉलेज शिफट किए जाने की जाने की आशंका.......

भाजपा ने मेडिकल कॉलेज के बयान पर कांग्रेसी विधायक को लिया आड़े हाथों.......कहा अपनी नाकामी का ठीकरा पूर्व सरकार पर क्यों थोप रहे हो ..... जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता बोले कॉलेज शिफट किए जाने की जाने की आशंका.......

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन  03 जुलाई  - 2023
 

वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण को लेकर नाहन में कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने है। कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी के बयान के बाद अब बीजेपी जिला अधक्ष विनय गुप्ता सामने आए है उन्होंने कांग्रेस विधायक के बयान पर पलटवार किया है ।

नाहन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विनय गुप्ता ने कहा कि पूर्व सरकार पर मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य के रोकने का ठीकरा फोड़कर स्थानीय विधायक अपनी नाकामी को छुपा रहे है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को करीब 7 माह का कार्यकाल हो चुका है मगर अभी तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य यह सरकार शुरू नहीं कर पाई है जो सीधे तौर पर दर्शाती है कि मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर यह सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपए का बजट मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए स्वीकृत किया है उसके बावजूद मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक को सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
 उन्होंने कहा कि विधायक का यह आरोप पूरी तरह निराधार है कि पूर्व सरकार के समय में जो करोड़ों रुपए के उपकरण मेडिकल कॉलेज में खरीदी गई उनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है उन्हें कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज में स्थापित की गई सीटी स्कैन मशीन व आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन कारगर साबित हो रही है और यहां पहुंचने वाले मरीजों को इसकी सुविधा मिल रही है साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने यहां मदर चाइल्ड हॉस्पिटल के लिए भी करोड़ों का बजट स्वीकृत किया है मगर उसका भी कार्य  यह सरकार शुरू नहीं करवा पा रही साथ ही कहा कि नर्सिंग कॉलेज के लिए बजट देना भी केंद्र सरकार की एक बड़ी देन है।