मैड़ी मेले में भीड़ नियंत्रण और आपदा जागरूकता को लेकर आपदा मित्र तैनात

मैड़ी मेले में भीड़ नियंत्रण और आपदा जागरूकता को लेकर आपदा मित्र तैनात
अक्स न्यूज लाइन ऊना 11 मार्च : 
जिला ऊना के उपमंडल अंब में चल रहे प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मैड़ी होली मेले के दौरान 21 आपदा मित्र वालंटियर्स को भीड़ प्रबंधन और आपदा जागरूकता के कार्यों के लिए तैनात किया गया है। इनमें 8 महिला और 13 पुरूष वालंटियर्स शामिल हैं। उपायुक्त ऊना एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जतिन लाल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्वयंसेवकों को स्थानीय प्रशासन, पुलिस और होमगार्ड के साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस ऐतिहासिक मेले में हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा से हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। भारी भीड़ के दृष्टिगत, मेले के दौरान आपदा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति में त्वरित सहायता के उद्देश्य से आपदा मित्र स्वयंसेवकों की सेवाएं लेने का निर्णय लिया गया है। यह सभी स्वयंसेवक पहले ही भारत सरकार की आपदा प्रबंधन योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।

उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि आपदा मित्र स्वयंसेवकों की तैनाती से मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता सुनिश्चित की जा सकेगी। साथ ही, यह वालंटियर्स स्वच्छता एवं आपदा से संबंधित जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी और सहायता के लिए जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण के प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक राजन कुमार शर्मा के मोबाइल नं 94597-79314 और 01975-225049 पर सम्पर्क किया जा सकता है।