लाहौल स्पीति में स्नो-फेस्टिबल 13 जनवरी से
अक़्स न्यूज लाइन, लाहौल स्पीति --28 दिसंबर
जिला लाहौल स्पीति में 13 जनवरी 2024 से स्नो फेस्टिबल का आयोजन किया जा रहा है। यहजानकारी उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कबायली लोक कला व लोक संस्कृति तथा घाटी में मनाये जाने वाले पारम्परिक उत्सवों का प्रचार-प्रसार करने तथा इन उत्सवों को संरक्षण प्रदान करने, साहसिक खेल पर्यटन, धार्मिक पर्यटन,एतिहासिक पर्यटन तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उदद्ेश्य से स्नो फेस्टिबल का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए उस राष्ट्र की समृद्व संस्कृति का उत्थान तथा संरक्षण जरूरी है। विभिन्न मेलों, त्यौहारों एवं उत्सवों में हमें अपने देश के संस्कृतियों के दर्शन करने का मौका मिलता है। स्नो फेस्टिबल के माध्य्म से घाटी के विभिन्न इलाकों में मनाये जाने वाले सभी त्यौहारों को जानने का अवसर मिलेगा वहीं पर्यटकों को भी हमारी जनजातीय लोक सांस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस त्यौहार में पारम्परिक संस्कृति को पुर्न जीवित करने का प्रयास किया जाऐगा। इस उत्सव में पारम्परिक खेलों के साथ आधुनिक शरद खेलों को भी एकीकृत किया गया पारम्परिक तीरअंदाजी, छौलो जेैसी खेलों को आयोजित किया जाऐगा।
उन्होंने बताया कि स्नो फेस्टिबल के दौरान जनजातीय क्षेत्र के व्यंजनों की लोकप्रियता को पर्यटकों तक पहुंचाने के आश्य से फूड फेस्टिबल के माध्य्म से बढ़ावा देने के साथ-साथ आय के साधन सृजित हुए, इसी के साथ पर्यटकों को भी इन व्यंजनों का लुप्त मिलेगा।