जाहू में 24 से 30 अप्रैल तक मनाएंगे मेवा उत्सव : सुरेश कुमार

उन्होंने स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि मेवा उत्सव को इस वर्ष और बेहतर ढंग मनाने के लिए सभी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। सुरेश कुमार ने कहा कि जाहू में कई दशकों से नलवाड़ मेला आयोजित किया जाता रहा है। इसी मेले को विस्तृत रूप देने के लिए मेवा उत्सव के नाम से आयोजित करने की परंपरा शुरू की गई है।
इस बार भी सात दिवसीय उत्सव के दौरान चार सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें हिमाचल प्रदेश के जाने-माने लोक कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे। इनके अलावा स्थानीय प्रतिभाशाली लोक कलाकारों को भी इन सांस्कृतिक संध्याओं में पर्याप्त समय दिया जाएगा। सुरेश कुमार ने विभागीय अधिकारियों को उत्सव के दौरान अपने-अपने विभागों की योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनियां लगाने तथा इनमें स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि उत्सव के दौरान छोटे बच्चों के लिए हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता, पशु पालकों के लिए उत्तम पशु प्रतियोगिता और कई अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर भोरंज के एसडीएम शशिपाल शर्मा ने उपमंडल प्रशासन और विभिन्न विभागों की ओर से किए जाने वाले विभिन्न प्रबंधों की जानकारी दी।
इससे पहले, स्थानीय पंचायत प्रधान अनुराधा शर्मा ने विधायक, सभी अधिकारियों, पंचायत सदस्यों, कांग्रेस पार्टी और जाहू के संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा मेवा उत्सव के आयोजन में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
बैठक में डीएसपी लालमन शर्मा, तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा, अन्य विभागों के अधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल, मीडिया प्रभारी चंदन कुमार, पार्टी के अन्य पदाधिकारी, स्थानीय पंचायत उपप्रधान चमन लाल, पूर्व प्रधान चमन लाल काकू, सभी वार्ड सदस्य तथा क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।