मूसलाधार बारिश से रानीताल के नजदीक नाला हुआ ध्वस्त,नप एक्शन मोड़ में

मूसलाधार बारिश से रानीताल के नजदीक नाला हुआ ध्वस्त,नप एक्शन मोड़ में

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 11अगस्त 

बीती रात भारी मूसलाधार बारिश के चलते रानीताल के नजदीक  शहर के एक बड़े हिस्से की स्वीरेज ढोने वाला बड़ा नाला ध्वस्त हो गया है। इसके  बाद आसपास के इलाके में जहां बदबू फैली है तो यहां के दुकानदारों की परेशानी बढी है। गौरतलब है कि बीते साल बरसात में यह नाला ध्वस्त हुआ था। नाले की मुरम्मत को लेकर नगर परिषद एक्शन मोड़ में आई है।

नगर परिषद के जेई एस. गोयल बताया कि नाले का बहाव मोडऩे के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है। पानी एक बड़े को नुकासान पहुंचा रहा है। गोयल ने बताया कि बीते साल भी यहां नाले का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हुआ था जिसकी मुरम्मत पर करीब 5 लाख की राशि खर्च हुई थी। आज ध्वस्त हुए हिस्से की मुरम्मत के लिए प्रकंलन के नप अध्यक्षा व ईओ एमसी से चर्चा के  बाद कारवाई होगी। ताकि जल्द मुरम्मत हो सके।