दिव्यांग और वृद्धजनों को नि शुल्क उपकरण वितरण के लिए मूल्यांकन शिविर 16 दिसम्बर को
वहीं वरिष्ठ नागरिकों के सहायतार्थ कमोड के साथ व्हील चेयर, चलने की छड़ें, कुर्सी के साथ चलने की छड़ी, फोल्डिंग वॉकर, तिपाई और टेट्रापॉड, घुटने का ब्रेस, एलएस बेल्ट, स्पाइनल सपोर्ट, कुशन, श्रवण यंत्र एवं कमोड वाली कुर्सी इत्यादि प्रदान करने के लिए मूल्यांकन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पात्र दिव्यांगजन अपनी जरूरत के सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र, सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु चिकित्सक का परामर्श तथा आय प्रमाण पत्र (मासिक 22,500 रूपये से कम), आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ लाना जरूरी है।
वृद्धजनों के लिए आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (मासिक 15000 रूपये से कम), आधार कार्ड के साथ साथ पते का प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड की प्रतिलिपि, मतदाता पहचान पत्र आदि लाना आवश्यक है। इस शिविर की अधिक जानकारी के लिए सचिव, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा के 01892-224888, 94188-32244 पर संपर्क कर सकते हैं।