2 महीने: 17 मामलों मे 26 मुजरिमों हुए सलाखों के पीछे, सिरमौर पुलिस ने नशे का धंधा करने वालों पर कसा है शिकंजा
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन --02 मार्च
राज्य के सीमावर्ती जिला सिरमौर सालों से नशीले पदार्थों का धंधा करके युवा पीढी को नशे के गर्त में धकलने वाले कारोबारियों की कमर तोडऩे के लिए जिला में पुलिस ने पिछले दो महीनों शिंकजा कसा है। इस अवधि में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने नशीले पदार्थों की बड़ी खेप इन मुजरिमों से पकड़ी है।
जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जिला सिरमौर पुलिस द्वारा इस साल के पिछले दो महीनों में एनडीपीसी एक्ट में कुल 17 मामले दर्ज हुए है। एसपी ने बताया कि 26 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।
इन मामलों में 1.577 किलो ग्राम चरस, 20 ग्राम अफीम, 6.086 किलो ग्राम चुरा पोस्त, 937 ग्राम गांजा, 75.26 ग्राम स्मैक व 2880 नशे की कैप्सूल बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि नशे तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।