अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 सितंबर :
महिला एवं बाल विकास विभाग ,जिला कार्यक्रम अधिकारी, सिरमौर द्वारा संकल्प-हब के अंतर्गत " जागरूकता शिविर 20 सितम्बर, 2025 को शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला सिरमौर के पांवटा साहिब ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदनी में जिला स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में
• संकल्प-हब की जिला मिशन समन्वयक कृतिका ठाकुर ने महिला एवं बाल विकास की केंद्र एवं राज्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013, आंगनवाड़ी कम creches सेंटर , सखी निवास , शक्ति सदन् पीएमएमवीवाई कि विशेष एनरोलमेंट ड्राइव और वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड एब्यूज , बाल विवाह , domestic violence, के बारे में विस्तृत जानकारी दी। लिंग विशेषज्ञ सुश्री सोनम परमार ने महिला सशक्तिकरण के लिए बुनियादी आजीविका के बारे में व पोषण ओर anemia से जुड़ी जानकारी दी और मासिक धर्म तथा उससे जुड़े Tabbos पर चर्चा की।
स्कूल् प्रिंसिपल श्री सतिश कुमार ने महिलाओ ओर लड़कीओ के खिलाफ बड़ रहे आपराधों के बारे में विशेष जानकारी दी ।
स्कूल् के लड़के व लड़कियां, अध्यापक, स्थानीय महिलाएं, अंगनवाड़ी वर्कर्स ओर DHEW स्टाफ शामिल थे