नाहन की अशमीत कौर शाह बनी पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल मैम्बर...

नाहन की अशमीत कौर शाह बनी पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल मैम्बर...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 सितम्बर :
 

शहर के नामी गिरामी वकील अमृत सिंह शाह की पौत्री अशमीत कौर शाह को आज चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बार काउंसिल ऑफ पंजाब -हरियाणा का मैम्बर बनाया गया है। अशमीत नाहन में अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी है जो वकालत के पेशे में उतरी है।

मिस शाह के दादा 88 वर्षीय अमृत सिंह शाह ने बीते 62 साल से वकालत के पेशे में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है और पिता चंदन दीप शाह भी 28 साल से वकालत पेशे में है । मिस शाह की माता पीजी कॉलेज नाहन में इकनॉमिकस विषय मे अस्सिटेंट प्रोफेसर पद पर है  छोटी बहन दिल्ली यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस की छात्रा है।

चंदन शाह ने बताया कि अशमीत ने 2025 में ओपी जिन्दल लॉ कॉलेज सोनीपत से बीए एलएलबी की डिग्री हासिल की है। अशमीत ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में एक सीनियर क्रिमिनल लॉयर के साथ प्रेक्टिस शुरु की है।: