जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक का आयोजन

डॉ. अमित कुमार शर्मा ने जिला के सभी सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला में स्वच्छता के लिए अहम कदम उठाने बारे भी सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला किन्नौर को सबसे स्वच्छ व सुंदर जिला बनाने में जिला के लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने डम्पिंग साईट को निर्धारित करते समय एन.जी.टी के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कूड़ा-कचरा ले जाने वाले वाहन को पूरी तरह ढककर डम्पिंग साईट तक ले जाएं। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों का चालान सुनिश्चित करें। जिला में विभिन्न होट-स्पोट को चिन्हित कर समय पर साफ करें। इसके अलावा गीला व सूखा कचरे का निपटान अलग-अलग करना सुनिश्चित बनाएं।
बैठक की कार्यवाही का संचालन खण्ड विकास अधिकारी प्यारे लाल नेगी ने किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हितेष नेगी, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, सहायक अरण्यपाल वन विभाग करण कपूर, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा कुलदीप सिंह डोगरा, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अरुण गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।