माघी त्योहार की धूम , ग्रामीण इलाकों में शुरू हुआ पारंपरिक हारूल नाटी का दौर

माघी त्योहार की धूम , ग्रामीण इलाकों में शुरू हुआ पारंपरिक हारूल नाटी का दौर

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 14 जनवरी 
 

सदियों पुरानी लोक संस्कृति व परंपरा को सहेजने के लिए मशहूर गिरिपार क्षेत्र के कोटी-बौंच गांव में यह पारंपरिक नाटी माघी के पहले दिन  स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। 
पारम्परिक हारूल पर यह लोग नृत्य हाटी समिति के पदाधिकारी व एक अन्य युवक द्वारा किया जा रहा है। करीब ढाई लाख की आबादी वाले गिरिपार क्षेत्र में साल के सबसे खर्चीला व शाही कहलाने वाले माघी l के दौरान कई गांवों आज भी पारंपरिक लोक नृत्य होता हैं। 

गुरुवार से शुरू हुए 4 दिवसीय इस पर्व के दौरान शाकाहारी को जहां अलग दिन असकली, पटांडे, धोरोटी , मुड़ा , तेलवा, शाकुली व तेलपकी आदि पारम्परिक भोजन परोसे जाते हैं, वहीं मांसाहारियों के लिए मीट व सालने की दावत दी जाती है।