महाराजा राजेंद्र प्रकाश फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 08 जनवरी से
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 07 जनवरी
ऐतिहासिक चौगान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। यह फुटबॉल टूर्नामेंट महाराजा राजेंद्र प्रकाश फाऊंडेशन द्वारा करवाया जा रहा है। रॉयल पैलेस में आयोजित पत्रकारवार्ता में महाराजा सिरमौर लक्ष्य प्रकाश ने बताया कि सिरमौर रियासत के पूर्व शासक महाराजा राजेंद्र प्रकाश की याद में जिला मुख्यालय नाहन में महाराजा राजेंद्र प्रकाश फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है।
लक्ष्य प्रकाश ने बताया कि तीन दिवसीय इस फुटबाल टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही है। उन्होंने कहा कि इसमें नाहन टाइगर , सेनवाला एफसी , झंडा वाला एफसी , एनयूएफसी , आरएएफसी , सिरमौर पुलिस और पांवटा साहिब की टीमें शामिल है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन 10 जनवरी को किया जाएगा। लक्ष्य प्रकाश ने बताया कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति उत्सुकता बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि महाराजा राजेंद्र प्रकाश फाउंडेशन द्वारा महाराजा राजेंद्र प्रकाश मेमोरियल पुरस्कार भी दिए जाएंगे। महाराजा राजेंद्र प्रकाश मेमोरियल पुरस्कार समारोह 11 जनवरी को रॉयल पैलेस नाहन में आयोजित किया जाएगा , जिसमें खेल एवं अन्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य जहां युवाओं को नशे से दूर रखना है , वहीं जिला सिरमौर के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना भी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह , अमरीश कंवर और नरेंद्र प्रकाश आदि उपस्थित थे।