चंबा के होली में पुल टूटने से एक घायल,एक की मौत, क्षेत्र में आवाजाही ठप

चंबा के होली में पुल टूटने से एक घायल,एक की मौत, क्षेत्र में आवाजाही ठप
चम्बा,5 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):- हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में देर रात एक बड़ा हादसा पेश आया जब चंबा-खड़ामुख-होली मार्ग पर चौली नाले पर बना बैली ब्रिज टूट गया। यह हादसा तब आया जब इस पुल पर से दो वाहन (डंपर) गुजर रहे थे. ट्रक के गुजरते समय पुल टूट गया। जिसके चलते दोनों वाहन ब्रिज समेत नाले में जा गिरे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। पुल टूटने से जहां एक व्यक्ति को जान गवानी पड़ी तो दूसरा घायल है वहीं इस घटना के कारण एक बड़े क्षेत्र के लिए भी संकट पैदा हो गया है. यह पुल एक बड़े क्षेत्र के लिए बाहरी इलाकों से जुड़ने का एकमात्र ज़रिया था। लिहाजा पुल के टूटने से इस क्षेत्र के लिए भी आवाजाही का संकट पैदा हो गया है. इस मुद्दे को लेकर अब युवा कांग्रेस के महासचिव सुरजीत सिंह भरमौरी ने पीडब्ल्यूडी विभाग और क्षेत्र में चल रहे हाइड्रो प्रोजेक्ट्स पर निशाना साधा है। भरमौरी ने जान गाने वाले व्यक्ति के प्रति दुख जताया है और पीडब्ल्यूडी विभाग ओर हाइड्रो प्रोजेक्ट पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं ओर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से इनकी जांच की मांग की। सुरजीत सिंह भरमौरी ने बिजली विभाग पर पुल के पास किसी भी प्रकार के दिशानिर्देश ना लगाने का आरोप लगाया है। भरमौरी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के इस स्टील ब्रिज के टूटने से व्यक्ति की जान चली गई और एक व्यक्ति घायल है तो ही इस नेम बड़े क्षेत्र के लिए भी आवाजाही के रास्ते बंद कर दिए हैं। भरमौरी ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग की ओर से पुल के पास किसी भी प्रकार के दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं आपको बता दें कि पुल के पास पुल की क्षमता बताने जैसे दिशा निर्देश लगाना बेहद जरूरी है ऐसे में विभाग पर भी सवाल खड़े होते हैं। इसके अलावा सुरजीत सिंह भरमौरी में क्षेत्र में हाइड्रो प्रोजेक्ट्स चला रही कंपनियों पर भी अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया है. भरमौरी का कहना है कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र में हाइड्रो प्रोजेक्ट कंपनियां अनियमितताएं भरतपुर की आई है। इससे क्षेत्र के लोगों को अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सुरजीत सिंह भरमौरी ने बताया कि मामला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संज्ञान में भी लाया गया है